श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ददाहू खदाल मे ग्यारह मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दिवस 21 फरवरी 2024 दिन बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान जी मंदिर के पुजारी राकेश शर्मा मुख्य यजमान पुष्पा देवी विनीत अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र मे एकमात्र यह ग्यारह मुखी हनुमानजी की मूर्ति लगी है। बताते हैं कि दूर-दूर तक ग्यारह मुखी हनुमान जी की मूर्ति कई भी स्थापित नहीं है। खदाल मे गोसदन का भी पूर्व मे निर्माण हो चुका है। आयोजको ने बताया कि ग्यारह मुखी हनूमान जी की मूर्ति कल्याण ओर सुख शाॅन्ति हेतू की गई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 11 मुखी हनुमान मंदिर की 108 परिक्रमा करने से मनोवांछित फल प्रदान होता है। इस दोरान 20 फरवरी दिन मंगलवार को यहाॅ अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया है। मूर्ति स्थापना दिवस मनाने के बाद हवन यज्ञ तथा पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का अयोजन किया जाएगा। दोपहर बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। भंडारा ठीक 12:30 बजे शुरू कर दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी राकेश शर्मा ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि आदि से अधिक संख्या में पहुंचकर भोजन ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि यह मंदिर ददाहू के खदाल मे भक्तो के लिए अब दर्शनीय बन गया है।
Breakng
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
- नाहन में आवारा कुत्तों का आतंक,स्कूटी पर जारहे युवक पर किया हमला
- एडीएम की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शिविर का आयोजन
- कालाअंब सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में 03 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए
Thursday, January 23