नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):– डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री इसके चेयरपर्सन जबकि सेक्रेट्री हेल्थ वाइस चेयरमैन और मेडिकल कॉलेज के एमएस सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा 21 लोगों को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस आशय की अधिसूचना स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ हिमाचल प्रदेश अश्वनी कुमार शर्मा ने जारी की है।अधिसूचना के अनुसार विधायक अजय सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त सिरमौर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमओ के साथ-साथ नागरिक सभा नाहन के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता, सहयोग जनसेवा समिति के संजय चौहान, काउंसलर योगेश गुप्ता, राकेश कुमार गर्ग, मेडिकल कॉलेज फैकल्टी के अध्यक्ष, प्रशांत ठाकुर, बलकीश बेगम, पैरामेडिकल स्टाफ के अध्यक्ष, मिनिस्ट्रियल स्टाफ के अध्यक्ष, अधिवक्ता सुभाष शर्मा, लोक निर्माण, जलशक्ति और बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि, मेडिकल कॉलेज के एसीएफ, विजय ठाकुर, आलोक परमार और वरिष्ठ पत्रकार शैलेश सैनी को सदस्य नियुक्त किया गया है।इसके साथ-साथ एग्जीक्यूटिव कमेटी में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अध्यक्ष, चेयरपर्सन लोकल बॉडी को सदस्य, मेडिकल कॉलेज के एमएस को सदस्य सचिव, ज्वाइंट डायरेक्टर मेडिकल कालेज, फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष और एसीएफ फाइनेंस सदस्य होंगे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10