नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):– डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री इसके चेयरपर्सन जबकि सेक्रेट्री हेल्थ वाइस चेयरमैन और मेडिकल कॉलेज के एमएस सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा 21 लोगों को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस आशय की अधिसूचना स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ हिमाचल प्रदेश अश्वनी कुमार शर्मा ने जारी की है।अधिसूचना के अनुसार विधायक अजय सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त सिरमौर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमओ के साथ-साथ नागरिक सभा नाहन के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता, सहयोग जनसेवा समिति के संजय चौहान, काउंसलर योगेश गुप्ता, राकेश कुमार गर्ग, मेडिकल कॉलेज फैकल्टी के अध्यक्ष, प्रशांत ठाकुर, बलकीश बेगम, पैरामेडिकल स्टाफ के अध्यक्ष, मिनिस्ट्रियल स्टाफ के अध्यक्ष, अधिवक्ता सुभाष शर्मा, लोक निर्माण, जलशक्ति और बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि, मेडिकल कॉलेज के एसीएफ, विजय ठाकुर, आलोक परमार और वरिष्ठ पत्रकार शैलेश सैनी को सदस्य नियुक्त किया गया है।इसके साथ-साथ एग्जीक्यूटिव कमेटी में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अध्यक्ष, चेयरपर्सन लोकल बॉडी को सदस्य, मेडिकल कॉलेज के एमएस को सदस्य सचिव, ज्वाइंट डायरेक्टर मेडिकल कालेज, फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष और एसीएफ फाइनेंस सदस्य होंगे।
Breakng
- श्रीरेणुकाजी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परंपरा का भावपूर्ण निर्वहन
- सिरमौर में भारी बारिश से ₹1.32 करोड़ का नुकसान और 43 सड़कें बंद
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
Friday, July 11