नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पुलिस थाना नाहन की टीम ने न्यायालय के आदेश पर 12 मुकदमों में बरामद की गई अवैध शराब को नष्ट किया हैं।जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर नाहन में आबकारी अधिनियम के आबकारी एवं कराधान विभाग से 12 मुकदमों का माल कुल 200 बोतल अंग्रेजी शराब, 99 बोतल देशी शराब तथा 26 लीटर नाजायज शराब को नष्ट किया गया है।बता दें इसमें अंग्रेजी शराब, देसी शराब और कच्ची शराब को आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नष्ट किया गया है।
Breakng
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
Friday, May 9