नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- प्रदेश के जिला सिरमौर जनपद के पच्छाद उपमंडल में शुक्रवार शाम टैंक में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मामला बाग पशोग पंचायत के धरयार गांव का है। बच्चे के पिता-माता खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान बच्चा खेलते समय टैंक में गिर गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुन दादा ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला और सराहां अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रिहान पुत्र नीतीश कुमार पंचायत बाग पशोग गांव धरयार के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने बच्चे के परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है।
Breakng
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक
- कैमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग
- हिमाचल के सिरमौर में भ्रष्टाचार के आरोप में 25 पंचायत प्रतिनिधि निलंबित, 03 बर्खास्त
- एक निजी अस्पताल में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों ने पाया काबू
- पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय – विनय गुप्ता
Friday, April 25