शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश के दौर को देखते हुए अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दो दिन तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन इस अवधि के दौरान प्रदेश के तीन जिलों में अत्यधिक ठंड पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर में शीतलहर का प्रकोप होने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। 26 फरवरी से प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी।इस दौरान संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में तेजी से कमी आई है। वहीं प्रदेश के नौ शहरों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। कुकुसमेरी में माइनस 14 डिग्री, समधो में माइनस 8.9 डिग्री, नारकंडा में माइनस 3.7 डिग्री, भरमौर में माइनस 2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में माइनस 1.5 डिग्री, सेयोबाग में माइनस 1.0, कुफरी में माइनस 1.2 डिग्री और मनाली में माइनस 1.9 डिग्री तापमान है। जबकि अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला 1.2 डिग्री, धर्मशाला 5.2 डिग्री, ऊना में 3.2 डिग्री, सोलन में 0.7 डिग्री और नाहन में रात का तापमान 6.1 डिग्री बना हुआ है।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Thursday, May 8