नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नवयुवक मंडल नैनीधार द्वारा आज नेहरू युवा केन्द्र के सहयोजन से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता खंड स्तरीय करवाई गई। जिसमें कबड्डी में15 काटीम तथा वॉलीबाल में 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि मदन ठाकुर पूर्व अध्यक्ष नवयुवक मंडल नैनीधार रहे।कबड्डी में प्रथम विजेता नैनीधार की टीम रही, जबकि द्वितीय विजेता शंखोली की टीम रही। वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शंखोली और द्वितीय विजेता नैनीधार रहा। एथेलेटिक्स में 100 मीटर आयुष ठाकुर प्रथम, 200 मीटर विशाल भारद्वाज प्रथम और 1500 मीटर में मनीष ठाकुर प्रथम रहे।वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में रणवीर राणा प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये तथा ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये तथा ट्रॉफी दी गई। इस दौरान नवयुवक मंडल के चमेल ठाकुर, अनिल ठाकुर, अमित ठाकुर, श्याम सिंह, अशोक ठाकुर, सचिन ठाकुर, रणवीर राणा, रवीन्द्र ठाकुर, निका राम, चत्तर ठाकुर, पंकज ठाकुर उपस्थित रहे।
Breakng
- नाहन में खनन रक्षक भर्ती का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न, 78 अभ्यर्थी सफल
- शंभूवाला सड़क हादसे में भारापुर के दो युवकों की मौत
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक
- कैमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग
- हिमाचल के सिरमौर में भ्रष्टाचार के आरोप में 25 पंचायत प्रतिनिधि निलंबित, 03 बर्खास्त
Friday, April 25