नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नवयुवक मंडल नैनीधार द्वारा आज नेहरू युवा केन्द्र के सहयोजन से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता खंड स्तरीय करवाई गई। जिसमें कबड्डी में15 काटीम तथा वॉलीबाल में 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि मदन ठाकुर पूर्व अध्यक्ष नवयुवक मंडल नैनीधार रहे।कबड्डी में प्रथम विजेता नैनीधार की टीम रही, जबकि द्वितीय विजेता शंखोली की टीम रही। वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शंखोली और द्वितीय विजेता नैनीधार रहा। एथेलेटिक्स में 100 मीटर आयुष ठाकुर प्रथम, 200 मीटर विशाल भारद्वाज प्रथम और 1500 मीटर में मनीष ठाकुर प्रथम रहे।वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में रणवीर राणा प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये तथा ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये तथा ट्रॉफी दी गई। इस दौरान नवयुवक मंडल के चमेल ठाकुर, अनिल ठाकुर, अमित ठाकुर, श्याम सिंह, अशोक ठाकुर, सचिन ठाकुर, रणवीर राणा, रवीन्द्र ठाकुर, निका राम, चत्तर ठाकुर, पंकज ठाकुर उपस्थित रहे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9