नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाइवे 07 पर कोलर के समीप का है, यहां एक निजी काशमी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हुआ है। हादसे में घायल बाइक चालक को तुरंत मेडिकल कालेज नाहन के जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान अलबेल सिंह (30) पुत्र जगदीश निवासी गांव मधाना, पंचायत बाड़थल मधाना के रूप में हुई है। वहीं बाइक चालक धनवीर सिंह (34) पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव मधाना गंभीर रूप से घायल हुआ है।जानकारी के मुताबिक, निजी बस एचपी- 71ए- 0672 और मोटरसाइकिल नंबर एचपी- 71-3433 की कोलर गांव के समीप जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अलबेल सिंह मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक धनवीर सिंह बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पांवटा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16