नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज मंगलवार को नाहन में सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सैक्टर आफिसर और सैक्टर मैजिस्ट्रेट की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सैक्टर आफिसर और सैक्टर मैजिस्ट्रेट के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हेतु निर्धारित दिशा निर्देश पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सभी सैक्टर आफिसर और सैक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी निर्वाचन के दृष्टिगत सभी सैक्टर आफिसर और सैक्टर मैजिस्ट्रेट अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरतपूवर्क करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी सैक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हासिल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतदान के उपरांत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है जिसे सैक्टर आफिसर की देखरेख में पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा के दिवस से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रबंधन कार्य के लिए उत्तरादायी होंगे।
सुमित खिमटा ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतदान कन्ेद्र तक पहुंचाने और मतदान के उपरांत मतगणा अथवा अन्य निर्धारित स्थल तक लाने और ले जाने के दौरान किसी भी प्रकार का निजी वाहन इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लाने और ले जाने के लिए केवल अधिकृत वाहनों जिसमें एचआरटीसी की बसें और अन्य जीपीएस युक्त अधिकृत वाहन शामिल हैं का इस्तेमाल ही मान्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित बनायें कि सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों की मतदाताओं को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में भी इन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशतता की 2-2 घण्टे की जानकारी एकत्र करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार किसी मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की स्थिति में अविलंब मशीन को रिजर्व मशीन से बदलना भी सुनिश्चित बनाएं।
कार्यशाला में विभिन्न सैक्टर आफिसर और सैक्टर मैजिस्ट्रेट ने निर्वाचन के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव दिये और विगत अनुभवों को सांझा किया। सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने कार्यशाला का संचालन करते हुए पीपीटी के माध्यम से सभी सैक्टर अधिकारियों और सैक्टर मैजिस्ट्रट को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर सहित पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी और सैक्टर मेजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
Breakng
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
- नाहन में आवारा कुत्तों का आतंक,स्कूटी पर जारहे युवक पर किया हमला
- एडीएम की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शिविर का आयोजन
- कालाअंब सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में 03 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए
Thursday, January 23