नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला पेंशनर संघ के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने प्रदेश सरकार पर राज्य के पेंशनरों के साथ भद्दा मजाक करने का आरोप लगाया है। प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा पेंशनरों को जारी 4% महंगाई भत्ते की किस्त के एरियर और छठे वेतन आयोग के अनुसार बड़ी हुई पेंशन के एरियर के भुगतान के बारे में जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए मे मेलाराम शर्मा ने बताया कि उक्त अधिसूचना के अनुसार जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक 21 महिने के 4% डीए एरियर का भुगतान 1.5% प्रतिमाह की दर से 67 किश्तों में यानी 5 साल 7 महीने तक करने के इस फरमान से बुढ़ापे का कठिन जीवन जी रहे पेंशनरों को भारी ठेस पहुंची है। दूसरी और छठे वेतन आयोग के अनुसार 1.1.2016 से 1/2022 तक पेंशनरों की बढ़ी हुई पेंशन का एरियर 0.25% पर माह के हिसाब से 400 क़िस्तों यानी 33 वर्षों तक देने का बचकाना फरमान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कौन सा सेवानिवृत अधिकारी या कर्मचारी होगा जो सेवानिवृत्ति के बाद 33 वर्षों तक बढ़ी हुई पेंशन के एरियर के इंतजार में जिंदा रहेगा।उन्होंने कहा कि जिस पेंशनर की उम्र वर्तमान में 60 वर्ष हुई है उसे 93 वर्ष की उम्र तक एरियर का भुगतान होगा और जिसकी वर्तमान में उम्र 80 साल है उसे 113 साल की उम्र तक एरियर का भुगतान हो पाएगा। मेलाराम शर्मा ने कहा कि इस शर्मनाक अधिसूचना जारी करने वाली संवेदनहीन सरकार और सुझाव देने वाले वा फैसला लेने वाले अधिकारियों को भी हिसाब देख कर बूढ़े बुजुर्ग पेंशनरों के साथ इस तरह का बड़ा मजाक करते हुए कतई शर्म नहीं आई । उन्होंने कहा कि इस तरह की संवेदनहीन अधिसूचना प्रदेश के इतिहास में पहली मर्तबा जारी हुई है जिसे लाभार्थी पेंशनर्स बहुत आहत हुए हैं।उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस अधिसूचना को तुरंत रद्द करके पेंशनरों को एरियर का भुगतान एकमुश्त किया जाए अन्यथा बुढ़ापे के इस पड़ाव में उन्हें संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी और इसका खामियाजा चंद दिनों की मेहमान सुक्खू सरकार को भुगतना पड़ेगा।
Breakng
- सिरमौर जिला में 06 लाख लोगों के हार्ट का नहीं कोई रखवाला
- सीसीआई पांवटा साहिबके अनिल कुमार बने सर्वश्रेष्ठ मैकेनिक
- पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो बाइक सवार घायल ।
- माजरा पुलिस ने एक वाहन से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की
- एचआरटीसी कंडक्टर सस्पेंड, बस में मिली व्यक्ति की लाश
- सिरमौर में हेरोइन के साथ 24 साल का युवक गिरफ्तार
Sunday, January 19