नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज):- राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर एलआर ग्रुप आॅफ इंस्टिटयूट ओच्छघाट में तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । एमएम विश्वविद्यालय सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य प्रो0 डाॅ0 रवि चंद शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत और उन्होने तनाव प्रबंधन पर बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई । उन्होने बताया कि तनाव होना मनुष्य की नेचुरल आदत है परंतु तनाव से किस प्रकार मुक्ति पाई जा सके यह अहम बात है । मानसिक तनाव होने से मनुष्य अनेक बीमारियों का शिकार बन जाता है जिससे छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी साकारात्मक सोच को विकसित करना अति आवश्यक है ।
इस मौके पर संस्थान के बच्चों द्वारा प्रो0 रवि चंद शर्मा से तनाव प्रबंधन से जुड़े अनेक प्रशन पूछे गए जिसका प्रो0 रवि चंद शर्मा द्वारा उदाहरण सहित उनका जवाब दिया गया । शिविर में एलआर ग्रुप आॅफ इस्टियूट के निदेशक डाॅ0 आरपी नैंटा, उप निदेशक हुसैन जैदी, इंजीनियर विभाग के प्रधानाचार्य डाॅ0 पीपी शर्मा, फार्मसी विभाग की प्रधानाचार्य शवेता अग्रवाल सहित संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे ।
Breakng
- बड़ी अनोखी विडम्बना रेणुका के विधायक विदेश में और प्र्रदेश के मुख्यमंत्री रेणुका में -मेलाराम शर्मा।
- मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मंदिर में की पूजा-अर्चना
- रेणुका के विकास की चिंता कौन करेगा, मुख्य मंत्री ने नहीं की कोई घोषणा : प्रताप सिंह रावत
- पूर्व विधायक कुश परमार की पत्नी सत्या परमार का निधन
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के दो छात्र राज्य स्तर पर करेंगे जिला का प्रतिनिधित्व भी
- सीएम क्वागधार में हेलीपैड समेत कई योजनाओं का किया लोकार्पण
Tuesday, November 12