नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नाहन के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के लिए स्थापित स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा का जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के अन्तर्गत सिरमौर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में की जायेगी।उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतगणना के लिए यहां पर रखा जायेगा और निर्धारित तिथि को मतगणना की जायेगी। इन स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, कानूनगो निर्वाचन हरीश शर्मा और अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16