नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पुलिस ने शिलाई व ददाहू में गश्त के दौरान दो अलग अलग मामलों में चरस व नशीले कैप्सूल बरामद करके दो आरोपियों को हिरासत लेकर अदालत में पेश किया है।जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर एक व्यक्ति मंगत राम, निवासी गांव कोठी, डाकघर मालत,तहसील कुपवी, जिला शिमला के कब्जे से 1.093 किलो ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने आरोपी को 13 मार्च तक पुलिस रिमांड में रखने केआदेश दिए है। एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान बायरी के समीप नाहन की तरफ से आ रहे एक स्कूटी चालक इन्द्र सिंह, निवासी गांव धार टारन, तहसील ददाहु जिला सिरमौर तथा स्कूटी पर पिछली सीट पर बैठे अरुण धीमान, निवासी बडोन, ददाहू जिला सिरमौर के कब्जे से 576 नशीले कैप्सुल बरामद किए है। मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत ने 04 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। दोनों मामलों में जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत ने 04 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। दोनों मामलों में जांच जारी
Breakng
- रेणुका झील से मिली लापता सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की लाश
- जिला के सभी उपमंडल, तहसील, बांध व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जानी सेटेलाइट फोन उपयोग करने की बारीकियां-प्रियंका वर्मा
- सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा गुम, सहयोग की अपील
- त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे सहित तीन गिरफ्तार
- श्रीरेणुकाजी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परंपरा का भावपूर्ण निर्वहन
- सिरमौर में भारी बारिश से ₹1.32 करोड़ का नुकसान और 43 सड़कें बंद
Sunday, July 13