नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थाओं को सुदृढ़ एवं मजबूत करने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है।यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर नेजिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ के उप तहसील पझौता के कोटला बांगी में 85 लाख रुपए से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी के भवन का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इस भवन में आठ कमरों का निर्माण हुआ है और इस स्कूल भवन के बनने से यहां के विद्यार्थियों एवं क्षेत्र की जनता को अवश्य लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सत्ता में आने से पूर्व शिक्षा विभाग में 12 हजार पद रिक्त थे।प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में 6 हजार से अधिक पद भरने का निर्णय लिया ताकि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा छात्रों को उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरने के प्रयास जारी है और शिक्षा विभाग ने 2252 अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती शुरू की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्लस्टर स्कूल की स्थापना करने का भी फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा के लिए अंग्रेजी माध्यम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा से ही अंग्रेजी विषय को ऑप्शनल बनाया गया है ताकि बच्चों को शुरू से ही अंग्रेजी भाषा की बेहतर ज्ञान हो और उन्हें आगे चलकर बेहतर विकल्प उपलब्ध हों।शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में प्रदेश के कर्मचारियों के हित में ओ.पी.एस. बहाल कर प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों का जीवन सुरक्षित किया है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरंभ कर 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1500 रुपये जीवनभर के लिए मासिक पैंशन के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है।इस योजना से महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये सम्मान राशि के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा किसानों से 3 रुपए किलो प्रति गोबर लेने का निर्णय भी लिया।शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने के लिए स्कूल के छात्र एवं छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 30 हजार रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी के प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा ने विद्यालय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा शिक्षा मंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों को विद्यालय परिवार की ओर से शॉल टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा नवनिर्मित भवन के ऊपर तीसरे मंजिल में स्कूल हॉल, स्कूल के खेल मैदान को विकसित करने व चार दिवारी, पुराने स्कूल भवन की छत की मरम्मत तथा स्कूल में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों व मॉर्निंग असेंबली के लिए मंच की मांग पर इन सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनकी शिक्षा मंत्री ने सराहना की।इस अवसर पर ज़ोन सचिव ईश्वर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया और क्षेत्र की मांगे मुख्य अतिथि की समक्ष रखी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी ने भी अपने विचार रखे और क्षेत्र की जनता द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
Breakng
- हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में पृथ्वी दिवस पर विशेष आयोजन
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई पी.एम. गति शक्ति समन्वय समिति की बैठक
- बड़े पैमाने पर खैर कटान पर जांच कमेटी का उपायुक्त ने किया गठन
- 78 साल बाद भी सिरमौर रेल से वंचित, सांसद बने ‘गायब’ : अवनीत लांबा
- चंडीगढ़ 21 अप्रैल (पीजीआई में आयुष्मान आदि में करोड़ों का घोटाला)
Wednesday, April 23