नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- सिरमौर उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भूतमड़ी चूना पत्थर खदान पर भूस्खलन की चपेट में आने से 44 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान मुल्तान सिंह पुत्र तुलसीराम साथ लगते गांव गनोग केस्थानीय लोगों के अनुसार सुबह यहां आम दिनों की तरह ब्लास्टिंग भी हुई थी, जबकि भूस्खलन बाद दोपहर हुआ। जानकारी देते हुए माइनिंग इंजीनियर डीके सिन्हा ने कहा कि उन्हें बताया गया कि संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो रहे हैं, इसलिए शव को ददाहू ले जय गया। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक उनकी खदान पर काम नहीं करता था और वह संभवत घास काटने या अपने काम से यहां आया था। बीएमओ संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि यहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सम्पर्क नहीं किया गया। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16