शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं। एक ही दिन में दो-दो बार कैबिनेट की बैठकें की जा रही हैं। कैबिनेट बैठकों में पूरे मंत्री भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। आखिर सरकार इतनी अफरातफरी में क्यों हैं। एक तरफ प्रदेश के युवा लंबित परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर महीनों से सडक़ों पर हैं और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता के हितों को दरकिनार कर रेवडिय़ों की तरह कैबिनेट रैंक देने में व्यस्त है। एक तरफ सरकार आर्थिक तंगी की बात कह रही है, दूसरी तरफ कैबिनेट रैंक बांटकर करोड़ों रुपए का अनावश्यक बोझ प्रदेश की जनता थोप रही है। मुख्यमंत्री जिस तरह से अपने नेताओं का तुष्टिकरण कर रहे हैं, उससे कांग्रेस सरकार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28