नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अधीन लादी क्षेत्र के अंतर्गत संकुल स्तरीय संघ रोनहाट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी शिलाई अजय कुमार सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रोनहाट में सीएलएफ ऑफिस का शुभारंभ भी किया। महिलाओं द्वारा कोदे से बना केक भी काटा। इस प्रदर्शनी में सात पँचायत के 14 ग्राम संगठन के अधीन स्वम् सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी पारंपरिक व्यजंन असकली , सिड़कु , जदे , शाकुली , पहाड़ी चटनी , डिडकी , तेलपक्की आदि का मुख्यअतिथि द्वारा खूब चटकारे लगाए गए। इस विषय पर एरिया कोडिनेटर रामलाल शर्मा ने विस्तार पूर्वक उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। एफएलसीआरपी खण्ड शिलाई संतोष शर्मा ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं में सीखने का काफी अनुभव है उनके द्वारा यंहा पर पारंपरिक व्यंजन बहुत अच्छे तैयार करके लाए गए जिसे विकास खण्ड अधिकारी शिलाई ने तारीफ के काबिल बताया। मुख्यतिथि द्वारा रोनहाट में बजट प्रावधान के बाबजूद इमीराशोप खोलने बारे उपस्थित महिलाओं को अवगत किया। इस दौरान यंहा पर पँचायत सचिब नीता राम शर्मा , पंचायत प्रधान रास्त जगो चौहान बीडीसी सदस्य प्रिंयका जस्टा , डीआर चौहान व सैकड़ो महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16