नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में मैजिक बिलियन, नोएडा (ग्लोबल प्लेसमेंट कंपनी), ज्ञान कंसल्टेंट्स (शिक्षा, निवेश और मनोरंजन क्षेत्रों में परामर्श) पंचकुला के संयुक्त प्रावधान से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक रहे । कार्यक्रम की शुरुआत ईशानी ठाकुर द्वारा सभी का स्वागत कर व दीप प्रज्वलित कर की गई।मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक जो की पूर्व में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रेगुलेटरी कमिशन में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में वह सदस्य सलाहकार परिषद एनएबीईटी के पद पर कार्यरत है | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को जर्मन लैंग्वेज के बारे में सीखकर जर्मन के टॉप मल्टी स्पेशल अस्पताल में प्लेसमेंट करवाना है। मैजिक बिलन (नर्सों और युवाओं के लिए वैश्विक प्लेसमेंट कंपनी जिसका मुख्यालय नोएडा में है) के साथ अपने सहयोग की घोषणा करने के लिए तैयार है। मैजिक बिलियन के संस्थापक बसब बनर्जी (मैजिक बिलियन, भारत और यूके में स्थित एक वैश्विक प्रतिभा प्रबंधन कंपनी है) और माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक सचिन जैन (नाहन का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेज) ने क्षेत्र की नर्सों के उत्थान के लिए एक साथ हाथ मिलाया है। नर्सिंग संबंधित डिग्री पूरी होने के बाद उन्हें जर्मनी में प्लेसमेंट करना है इसका उद्देश्य महत्वाकांक्षी और मेहनती नर्सिंग छात्राओं के सपनों को पूरा करना है। 15 नर्सों का पहला बैच पहले ही कॉलेज परिसर में शुरू हो चुका है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5