शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को मिलने जा रहे 1500 रुपए को लेकर विवाद और गहरा गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को अन्य विधायकों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि इस स्कीम को लेकर प्रदेश भर में भरवा जा रहे फॉर्म बंद करवाए जाएं। कांग्रेस कार्यकर्ता गाडिय़ों में भर भरकर महिलाओं को लोकमित्र केंद्र या सरकारी दफ्तरों में ले जा रहे हैं और उन्हें डराया जा रहा है कि अभी फॉर्म नहीं भरे, तो 1500 रुपए नहीं मिलेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह एक सुनियोजित ठगी है। राज्य सरकार ने यदि इस स्कीम को लागू करना था, तो इस बार बजट में घोषणा होनी चाहिए थी।अब इसके लिए बजट से बाहर 800 करोड़ कहां से आएंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले भी इस तरह के फार्म भरवाये थे, जो बाद में गायब हो गए। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आनन-फानन में इस स्कीम को लांच कर दिया गया, जबकि बजट है नहीं। भाजपा की ओर से ज्ञापन मिलने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30