पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज)वन मंडल पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र गिरी नगर द्वारा वन मंडल स्तर पर वनों के अग्नि से बचाने एवं मानव हाथी संघर्ष जागरूकता अभियान के तहत हर वर्ष की भांति क्रिकेट प्रतियोगिता तीसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन वन अग्नि एवं मानव हाथी संघर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 27-03-24से29-03-24तक मंदिर बांडीवाला ग्राम के नजदीक कोलर मैदान में आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में वन मंडल पांवटा साहिब के हर परिक्षेत्र के ग्राम से तीन तीन टीमें भाग ले रही है जिसमें कुल टीमों की संख्या 16 है प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों को वन विभाग द्वारा जंगलों को आग से बचाने तथा जंगली हाथियों से मानव बचाव के बारे जागरूक किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया और इस प्रतियोगिता का समापन के मुख्य अतिथि वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब द्वारा किया जाएगा। वर्ष 2023 को जिन टीम के खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों ने वनों को आग से बचाने एवं मानव हाथी संघर्ष में विभाग को सहयोग किया था उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
Breakng
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने चोरटिया बनोगटा पंचायत व कमलाहड पंचायत में किये 69 लाख 50 हजार के उद्घाटन
- नाहन मेडिकल कॉलेज में जच्चा बच्चा की मौत
Tuesday, February 11