पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज):– जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का शुभारंभ हुआ। बता दें प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदम सिंह पंवार प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथि अशोक गोयल चेयरमैन बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के द्वारा किया गया किया गया।यह प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे जिले की लगभग 17 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें आईटीआई नाहन, आईटीआई सराहां, आईटीआई बोगधार, आईटीआई शिलाई, आईटीआई कफोटा, आईटीआई माईना, आईटीआई राजगढ़, आईटीआई पांवटा साहिब, गैलेक्सी प्राईवेट आईटीआई, पांवटा साहिब, एमडी आईटीआई नौहराधार, प्रगति आईटीआई राजगढ़ से लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस दौरान कबड्डी, खो-खो, वाॅली-बॉल, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स एवं कल्चरल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ये प्रतियोगितायें 4 दिन तक चलेंगी। वॉलीबॉल के पहले मुकाबले में आईटीआई पांवटा साहिब ने प्रगति प्राईवेट आईटीआई राजगढ़ को हराया।
बास्केट बाॅल में आईटीआई पांवटा साहिब ने शिलाई को हराया। बैडमिंटन के प्रथम मैच में प्रगति प्राईवेट आईटीआई राजगढ़ ने सरकारी आईटीआई कफोटा को हराया। इसके अलावा मार्च पास्ट में आईटीआई राजगढ़ ने प्रथम स्थान, आईटीआई सराहां ने द्वितीय एवं आईटीआई माईना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।