श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला के हरिपुरधार में मां भंगायनी मेला इस वर्ष भी 03 मई से 05 मई तक बड़े हर्शोल्लास से मनाया जाएगा। यह निर्णय आज हरिपुरधार में आयोजित मेला आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। इस मेले के दौरान गत वर्षो की भांति प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और साथ में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं में हिमाचल के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।मेला कमेटी के महासचिव बलवीर ठाकुर ने बताया कि मेला मैदान में दुकानदारों को स्टॉल 30 अप्रैल से आवंटित किए जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की मेले के उद्घाटन और मां भंगायनी की छड़ी यात्रा शुरू करने के लिए सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा को आमंत्रित किया जाएगा जबकि मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निमंत्रण भेजा जाएगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस धार्मिक मेले में राजनीति से ऊपर उठकर जिले के सभी दलों के राजनेताओं को भी आमंत्रण भेजा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खंड विकास अधिकारी और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन से हरिपुरधार से विभिन्न क्षेत्रो को जाने वाली सड़कों पर स्पेशल बसें लगाने का आग्रह भी किया जाएगा ताकि मेले में भाग लेने वाले हजारों लोगों को परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके। इस बैठक में व्यापार मंडल हरिपुरधार के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधानों के अलावा दो दर्जन से अधिक मेला कमेटी के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8