नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा ब्लॉक के निहालगढ़ गांव में एक घर के बाहर गोली चलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके का जायजा ले लिया है तथा गोली चलाने वाले आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उधर पुलिस को सौंपी शिकायत में साहिल पुत्र संजय ठाकुर निवासी निहालगढ ने बताया कि बुद्धवार को वो अपने घर पर मौजुद था। इसी दौरान गुरविन्द्र, ईन्द्रजीत, मुकेश और नरेश निवासी रामपुर व खलिक निवासी कुन्जा मतरालियों गेट के नजदीक आए और गुरविन्द्र व इन्द्रजीत ने जान से मारने के इरादे से देशी कट्टे से फायर कर दिया।शिकायत में कहा गया कि कटटे से निकली गोली मकान के दीवार में लगी है। इस दौरान उसकी बहन श्वेता बरामदे में सफाई में लगी थी। आरोप है कि गुरविन्द्र ने उसके उपर भी फायर किया। बाद में आरोपी मौके से भाग निकले। शिकायत के अनुसार गुरविन्द्र व उसके साथ झगड़ा हुआ था। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा क्षेत्र में गोली चलने की घटना का मामला संज्ञान में आया है।पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ फआईआर दर्ज कर ली है। रोल्टा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4