नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा ब्लॉक के निहालगढ़ गांव में एक घर के बाहर गोली चलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके का जायजा ले लिया है तथा गोली चलाने वाले आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उधर पुलिस को सौंपी शिकायत में साहिल पुत्र संजय ठाकुर निवासी निहालगढ ने बताया कि बुद्धवार को वो अपने घर पर मौजुद था। इसी दौरान गुरविन्द्र, ईन्द्रजीत, मुकेश और नरेश निवासी रामपुर व खलिक निवासी कुन्जा मतरालियों गेट के नजदीक आए और गुरविन्द्र व इन्द्रजीत ने जान से मारने के इरादे से देशी कट्टे से फायर कर दिया।शिकायत में कहा गया कि कटटे से निकली गोली मकान के दीवार में लगी है। इस दौरान उसकी बहन श्वेता बरामदे में सफाई में लगी थी। आरोप है कि गुरविन्द्र ने उसके उपर भी फायर किया। बाद में आरोपी मौके से भाग निकले। शिकायत के अनुसार गुरविन्द्र व उसके साथ झगड़ा हुआ था। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा क्षेत्र में गोली चलने की घटना का मामला संज्ञान में आया है।पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ फआईआर दर्ज कर ली है। रोल्टा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16