नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल सादना घाट पंचायत के चांडोग गांव की 24 वर्षीय ममता देवी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ममता देवी का पति पीने के पानी की पाइप जोड़ने चश्मे के पास गया था।ममता की सास रसोई घर में कार्य कर रही थी। तो अकेलेपन का फायदा उठाकर ममता देवी ने घर के भीतर पंखे की कुंडी में फंदा लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ममता का पति जब पानी जोड़कर वापस आया, तो उसने अपनी माता से पूछा की ममता कहां है, तो माता ने कहा कि वह कमरे में गई थी। जिस पर उन्होंने देखा कि कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी।दरवाजे के साथ रोशनदान से जब ममता के पति ने देखा। तो पाया कि ममता देवी फंदे से लटकी हुई थी। जिस पर ममता के पति ने रोशनदान से अंदर जाकर उसे उतारा व गांव वाले भी इकट्ठे हो गए थे। मगर तब तक ममता मर चुकी थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी।जिस पर पुलिस टीम डीएसपी विद्या चंद नेगी के नेतृत्व में घर पहुंची व छानबीन शुरू की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया।मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
Breakng
- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा-सुमित खिमटा
- नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध मन्दिर के कपाट भी हुए बन्द
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Tuesday, December 3