नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– शिरगुल देवता बैशाखी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा और लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार सुजाता मजूमदार, गगन, डॉ0 मदन झाल्टा तथा हनी नेगी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।गत सांय राजगढ़ के नैहरू मैदान में आयोजित प्रथम सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।एल. आर. वर्मा ने बताया कि राजगढ़ का पारंपरिक एवं ऐतिहासिक श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेले की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि यहां के लोगों ने आज भी अपनी परंपराओं और संस्कृति को संजोकर रखा है। हमें अपनी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त रखने के यथा संभव प्रयास करते रहना चाहिए।उन्होंने बताया कि मेलों एवं त्योहारों के आयाजनों से जहां प्रदेश के रीति-रिवाजों, परंपराओं एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भावी पीढ़ी तक पहंचाने में भी सहायता मिलती है वहीं एक-दूसरे की संस्कृति को देखने व समझने का अवसर भी मिलता है। अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि एल. आर. वर्मा, उनकी धर्मपत्नी कमलेश वर्मा व विशेष अतिथि योगेश रोल्टा का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल, टोपी, मफलर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में पधारे मेहमानों व स्थानीय लोगों स्वागत किया और मेले में पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पुलिस उप-अधीक्षक वी.सी. नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा, नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा, मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य व्यक्ति उपस्थि थे।
Breakng
- 01 से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-सुमित खिम्टा
- विधायक अजय सोलंकी ने छोडी विद्युत सब्सिडी
- बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित
- नाहन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिमटा
- अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
- नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-सुमित खिम्टा
Thursday, January 16