नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर खेड़ा महाराज का दरबार बड़ी ही भव्यता के साथ सजा। बीते कल शनिवार को जहां खेड़ा मंदिर समिति के द्वारा बसेरा का आयोजन किया गया, तो वहीं 21 अप्रैल को अटूट विशाल भंडारे का आयोजन बड़ा चौंक नाहन में किया गया।
जबकि इससे पूर्व राज महल में खेड़ा जी महाराज के मुख्य स्थान पर दर्शनों के लिए राज परिवार द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार भी खोल दिए गए थे। जहां भारी संख्या में शहर वासियों ने नगर खेड़ा महाराज और माता बाला सुंदरी के महल के भीतर स्थित स्थान पर शीश नवाया।
आयोजन समिति के द्वारा नगर खेड़ा महाराज को मीठे पीले चावलों का भोग लगाया गया, जबकि माता बाला सुंदरी के दरबार में हलवा का भोग लगाकर बड़ा चौंक नाहन में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। बता दें कि नगर खेड़ा पूजन रियासत काल से होता आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों से खेड़ा समिति के द्वारा जागरण अथवा चौकी व भंडारा आदि लगाया जाता आ रहा है।