नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर में भारतीय सेना के आनरेरी लेफ्टिनेंट नेवी (सेवानिवृत्त) नानक चंद ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के 12वीं परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान दिए।
12वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2023 में विद्यालय में प्रथम रहे छात्र जतिन को 20000 रुपए, द्वितीय रही हिमाली को 15000 रुपए एवं तृतीय स्थान पर रहे हर्ष को 10000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। साथ ही विद्यालय की छात्रा रात्र खतीजा और रुखसैना को एक-एक हजार की राशि प्रोत्साहन भेंट की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के संबोधित करते हुए नानक चन्द ने भविष्य में भी इस प्रोत्साहन राशि को जारी रखने की बात कही।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने नानक चन्द के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का प्रोत्साहन बच्चों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगा बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगा। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रमेश पाल, सदस्य यशपाल सहित समस्त अध्यापक प्रभाकर गौतम, सुरेन्द्र, तपेन्द्र, कुलदीप, मुरली, मनोहर, कमल सिंह सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।