नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर में उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में एएचटीयू टीम ने एक व्यक्ति को 20.2 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपी चमन लाल निवासी देवीनगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-10 देवीनगर में एक व्यक्ति काफी समय से नशा तस्करी कर रहा है। पुलिस की एएचटीयू की टीम ने सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर दबिश दी और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से 20.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे राज्यों से चिट्टा सस्ते दामों में खरीद कर पांवटा साहिब में युवाओं को महंगे दामों पर बेचने का काम करता है। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि चिट्टे की तस्करी कहां से की जाती है और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11