नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर में उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में एएचटीयू टीम ने एक व्यक्ति को 20.2 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपी चमन लाल निवासी देवीनगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-10 देवीनगर में एक व्यक्ति काफी समय से नशा तस्करी कर रहा है। पुलिस की एएचटीयू की टीम ने सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर दबिश दी और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से 20.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे राज्यों से चिट्टा सस्ते दामों में खरीद कर पांवटा साहिब में युवाओं को महंगे दामों पर बेचने का काम करता है। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि चिट्टे की तस्करी कहां से की जाती है और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5