नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला सिरमौर पुलिस ने अपनी कमर कसी है। जहां जिला के इंटर स्टेट नाको पर पुलिस की पैनी नजर है तो वही यहां से आवागमन कर रहे हैं वाहनों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी लाइसेंस धारकों को हथियार जमा करवाने की आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।
अभी तक सिरमौर जिला में 75% हथियार पुलिस थाना व चौकियों में जमा हो चुके हैं जबकि अन्य लोगों को भी हथियार जमा करवाने को लेकर पुलिस विभाग बाकायदा पंचायत स्तर पर पहुंचकर जागरुक कर रहा है। जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला में हथियार जमा करवाने को लेकर पंचायत स्तर पर लाइसेंस धारक हथियार मालिकों तक पुलिस जवान पंचायत स्तर तक पहुंच कर रहे हैं।
उन्हें हथियार जमा करवाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। अभी तक 75% हथियार जिला के पुलिस थाना चौकियों में जमा हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सिरमौर पुलिस पूरी तरह से तैयार है।