शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक दर्दनाक कार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक कार (सीएच 03डी-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी।इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला।हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू, व अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है।घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है। कार को अंकुश चला रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Breakng
- विधानसभा उपाध्यक्ष 21 व 22 जून को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
- विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने में करें सहयोग- मुकेश कुमार
- एचआरटीसी बसों के सिरमौर में 16 रुट बंद कर जनता के साथ घोर अन्याय किया : मेलाराम शर्मा
- सुरक्षा जवानों के लिए राजगढ़, पांवटा व सराहां में 24 जून से 26 जून तक भर्ती शिविर होंगे
- शहर में अज्ञात चोरों ने एक साथ 4 वाहनों की बैटरियां उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी
- केंद्र से मिली राहत राशि का प्रभावित के लिए इस्तेमाल करे सरकार : जयराम ठाकुर
Friday, June 20