नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने एक प्रैस वार्ता में कहा कि सिरमौर जिला में ड्रग माफिया कांग्रेस के नेताओं की नाक के नीचे फल-फूल रहा है। कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में खनन माफिया काम कर रहा है। बड़े-बड़े प्रभावशाली लोगों ने काला आम के पहाड़ के पहाड़ खोद दिए, कोई पूछने वाला नहीं है क्योंकि कांग्रेस के नेताओं का संरक्षण इन सबको प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस बार के चुनावों में बड़ी ओछी राजनीति पर उतर आए हैं और मुस्लिम समुदाय के लिए नया नारा वोट जेहाद का दे दिया है जिस पर पूरा मुस्लिम समुदाय केवल कांग्रेस को ही वोट डाले। उन्होंने कहा कि इस नारे से ऐसा महसूस होने लगा है कि कांग्रेस इस बार चुनावी बाज़ी हार गई है और अ्ब मुस्लिम समुदाय के सहारे पर ही अपनी नईया पार करना चाहती है जो बहुत ही मुश्किल लग रही है।