नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रंजना शर्मा):– जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 2 में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क निर्माण किया जाएगा । जहां शहर वासियों को सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर परिषद ने पार्क निर्माण करने को लेकर एक करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस पार्क का टेंडर भी अवार्ड कर दिया है। जल्द ही क्षेत्र के हजारों लोगों को पार्क कि जहां सुविधा मिलेगी तो वहीं यहां नगर परिषद खेलकूद सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी अलग से कार्य कर रही है। मीडिया से रूबरू हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहर का वार्ड नंबर दो सबसे बड़ा वार्ड है। यहां क्षेत्र में लगातार भवन निर्माण जारी है। क्षेत्र में कोई भी पार्क बच्चों के खेलकूद समेत सैर करने के लिए नही है।
उन्होंने बताया कि यहां बनोग क्षेत्र में बिरोजा फैक्ट्री के नजदीक एक बरसाती नाले को कवर कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क निर्माण किया जा रहा है। अर्बन डेवलपमेंट की ओर से एक करोड़ 11 लाख रुपए का बजट उपलब्ध हुआ था। जिसका टेंडर भी अवार्ड कर दिया गया है। संबंधित ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मौके पर निर्माण सामग्री गिराई है । बैडमिंटन कोर्ट में स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं पार्क में उपलब्ध करवाई जाएगी। संजय तोमर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन।