नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-भारत के मनोरंजन जगत में जहां सपने उड़ान भरते हैं और सितारों का जन्म होता है। एक नाम ऐसा भी है जो कलाकारों को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है वह है सुरजीत शर्मा जो जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले है।
पत्रकार से हुई बातचीत में सुरजीत शर्मा ने कहा कि। हिमाचल के लोगों को डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग का हुनर दिखाने का मौका देने के लिए वह बेहद जल्द हिमाचल में नेशनल लेवल पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। जो भी लोग इन प्रतिभाओं में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। सिनेक्रंच फिल्म उनका स्वागत करता है।
वहीं हिमाचल के निदेशक पवन शर्मा ने कहा कि, बहुत जल्द हिमाचल के लोगों में छुपे डांस, मॉडलिंग और सिंगिंग के हुनर को बाहर निकालने के लिए हिमाचल मे नेशनल स्तर पर मॉडलिंग शो का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हिमाचल के सभी उद्योग और बिजनेसमैन को स्पोंसर्स के रूप में भाग लेने के लिए निमंत्रित करते है।