नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 6 मई दिन सोमवार को विद्युत लाइनों की मुरम्मत के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत बोर्ड के एसडीओ महेश चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई को गिरिनगर नाहन लाइन व सब.स्टेशन दोसड़का व इसके सभी 11 केवी फीडरों की मुरम्मत की जाएगी जिसके चलते नाहन, शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधौण, पंजाहल, धगेड़ा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।