नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां सरिया उद्योग में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा जय भारत कंपनी जोहड़ो कालाअंब में 6 नम्बर स्टैंड के सामने पेश आया है। ट्रक चालक ट्रक को बैक कर रहा था।
इसी दौरान मजदूर राजू मुखिया नीचे जमीन पर गिर गया और ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक की चपेट में आ गया। आनन-फानन में कम्पनी प्रबंधन द्वारा राजू मुखिया को स्नेह अस्पताल कालाअंब ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान मजदूर राजू मुखिया जिला सीतामढ़ी बिहार के रूप में हुई है।