नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन के ऐतिहासिक रानीताल तालाब में लगातार मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। यहां तालाब में भारी संख्या में मछलियां मरने के चलते आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैली है। नगर परिषद को सूचना मिलने के बाद नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सर्वप्रथम तालाब से मरी हुई मछलियों को निकालने और तालाब की साफ सफाई करने को लेकर सबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मीडिया से रूबरू हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि कालीस्थान तालाब का रिनोवेशन का कार्य किया जा रहा है।
तालाब को खाली किया गया है कालीस्थान तालाब से निकाली गई मछलियों को रानीताल तालाब में डाला गया है । पानी के बदलाव के चलते भी मछलियां मरने का एक कारण हो सकता है।
मौके पर पहुंचकर रानीताल तालाब से मरी हुई मछलियों को बाहर निकलना और तालाब की साफ सफाई करने को लेकर संबंधित ठेकेदार को कहा गया है। ताकि अन्य मछलियों पर इसका प्रभाव न पड़े।