पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– पांवटा साहिब के बरोटीवाला गांव के लोग उस समय आग बबुला हो गए जब टिप्पर चालक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी,जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया,और बिजली सप्लाई बाधित रही।ऐसे में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने क्रेशर चालक और टिप्पर चालकों की मनमानी के आरोप लगाए।
बरोटीवाला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से टिपपर चालकों की मनमानी से पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैँ। रात के अंधेरे में यहाँ बुलेट ट्रेन की तरह टिप्पर सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे आम जनमानस परेशान हो रहे हैं लोग शाम के समय लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुंचना जी का जंजाल बन जाता है, घरों में लोग चैन की नींद नहीं सो पाते है।
इधर बिजली का पोल टूटने से स्कूली छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है उधर सड़कों पर धूल का गुब्बार उड़ने से ग्रामीण परेशान हैँ और स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए है।
लोगों ने बस एक ही मांग की है कि यहां पर सभी क्रेशर को बंद कर दिया जाए ताकि लोग चैन की सांस ले सके अन्यथा गांव के लोग तीन दिनों के बाद यहां पर उग्र आंदोलन करेंगे चक्का जाम करेंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,लोगों ने संबंधित विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत दे चुके हैं।
एसडीएम के पास बैठकों के दौर भी हो चुका है लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है अब सब्र का बांध टूट चुका है अब ग्रामीण अपनी भाषा में इनका जवाब देगी। क्योंकि टिप्पर चालकों के लिए प्रशासन द्वारा अलग वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है यह गांव की सड़क पर बच्चे बुजुर्ग व अन्य लोगों की आवाजाही होती है,पंचायत की यह सड़क हैं और लोगों ने टिप्पर चलाने पर साफ मनाही की हैं।