राजगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद हुआ है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार यहां सनौरा नेरीपुल सड़क पर राणाघाट पंचायत में सड़क से करीब 150 मीटर नीचे पनेली के जंगल में व्यक्ति का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पेड़ की टहनी काटकर शव को नीचे उतारा। जांच के दौरान पाया गया कि शव काफी हद तक सड़ चुका है, जिससे बदबू आ रही थी। व्यक्ति के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कीड़े मकौड़े चिपके मिले।
राजगढ़ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ पहुंचाया, जहां से शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया। शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।