नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- नाहन नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 नजदीक न्यू ब्लॉक ऑफिस शिमला रोड के साथ लगता जंगल अचानक आग से दहक उठा। इससे पहले कि जंगल में लगी आग वालिया हाउस और साथ लगते रिहायशी क्षेत्र को अपनी चपेट में लेती उससे पहले एक फोन कॉल पर नाहन अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क से गुजर रहे वाहन चालक ने सुलगती सिगरेट सड़क के किनारे फेंक दी। सुलगती सिगरेट चीड़ की पत्तियों के संपर्क में आने के बाद एक बड़ी आग में तब्दील हो गई। जिस समय की यह घटना हुई। उस समय तूफान भी चला हुआ था।
तेज चलती हवा ने आग को विकराल रूप देने में कुछ ही मिनट लगाएं। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे नगर परिषद के फॉरेस्ट गार्ड नंदलाल ने अग्निशमन विभाग को आपात रेस्क्यू के लिए फोन किया। हाई अलर्ट पर चल रही फायर विभाग की टीम सूचना पाते ही बड़े फायर टेंडर के साथ शिमला रोड पर घटनास्थल के नजदीक पहुंच गए।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरमैन पवन कुमार, फायरमैन तपेंद्र सिंह, फायर टेंडर चालक जोगिंदर सिंह ने अपनी जान पर खेलते हुए जंगल की आग पर काबू पा लिया। अब यदि थोड़ी सी देर और हो जाती तो वार्ड नंबर 2 जंगल के साथ लगते कई बड़े घर आग की चपेट में आ जाते। वहीं वार्ड नंबर 2 के स्थानीय वासिंदो के द्वारा अग्निशमन विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शाबाशी दी।