नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- प्रदेशभर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरुकता फैलाने और स्कूली बच्चों को जल संरक्षण से जोड़ने में सफल भूमिका अदा करने वाली पर्यावरण समीति ने आज स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में बच्चों में मानवीय मुल्यों और नैतिक शिक्षा के मुल्यों की स्थापना के लिए एक अंतर स्कूल दोहावली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शहरभर से 13 विद्यालायों ने भाग लिया ,इस प्रकार की अनोखी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बारे में पर्यावरण समीति के अध्यक्ष डॉ.सुरेश जोशी ने बताया कि काव्य की विधा दोहावली के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक ,सांस्कृतिक और मानवीय मुल्यों की स्थापना करना था और उनके आत्मिक संवेदना के आंतरिक पर्यावरण की सोच को समृद्ध करना ही प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य था ,डॉ.जोशी के अनुसार इस अंतर स्कूल आयोजन में ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षाविद श्री के के चन्दोला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि समाज़सेवी प्रेरणा भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ,श्रीमती प्रतिभा चन्दोला और समाजसेवी श्री ओंकार ज़मवाल कार्यक्रम में विशिष्ट भूमिका में रहे ,डॉ सुरेश जोशी के अनुसार इस दोहा वाचन प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद के नाहन के अध्यक्ष श्री लायक राम शास्त्री ,शिक्षाविद श्रीमती अंजना पंत और शिक्षाविद समाजसेवी श्रीमती निरूपमा जोशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया ,कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रीकांत अकेला ने किया ,इस प्रतियोगिता में ए वी एन स्कूल की स्नीग्धा और डी ए वी की अवनी शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर विजयी रही ,जबकि राजकीय कन्या स्कूल की वंशिका पुंडीर और एस वी एन स्कूल की राखी को भी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला ,अरिहंत स्कूल की शैलजा को तीसरा पुरस्कार मिला ,इसी क्रम में कैंट स्कूल की आँचल और सिरमौर हिल्स की वैभवी को सांत्वना पुरस्कार मिला ,इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के के चन्दोला ,डॉ.सुरेश जोशी ,और प्रो अंजना पंत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें मानवीय मुल्यों ,अनुशासन और नैतिक मुल्यों को अपनाने की सलाह दी और जीवन में अपनी संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया .इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों सहित पर्यावरण समीति के सदस्य के सी.सोहल ,के के गौर .गिरीश योगी. प्रेरणा भारद्वाज ,ओंकार ज़मवाल ,निरूपमा जोशी ,वेद प्रकाश ,चेतना शर्मा ,के एल पराशर ,सरिता ,मौ क्युम , रूचिका पुंडीर ,राजेश जसवाल ,सुनिता देवली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ,
Breakng
- सिरमौर के धौलाकुआं में अवैध हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार
- अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के लिए कलाकारों का ऑडिशन 5 नवंबर को
- पांवटा साहिब में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड
- पांवटा साहिब में कार दुर्घटना में 2 लोग घायल, एनएच-07 पर टक्कर के बाद जाम लगा
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर-सुरेन्द्र कुमार
- समाज सेविका ज़ीनत खान ने दिवाली पर जरूरतमंद लोगों को बांटा सामान
Sunday, November 3