नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गाँधी रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कुल 29 मिनट का भाषण दिया। इस 30 मिनट के भाषण में राहुल के निशाने पर केवल मात्र अडानी समूह और मीडिया रहा। राहुल गांधी ने 30 मिनट के भाषण में ना तो कोई विकास की बात की और ना ही देश और प्रदेश के हित की कोई बात की। केवल मात्र 30 मिनट में से 19 मिनट राहुल ने मीडिया और अदानी पर फोकस किया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि अडानी और 22 अन्य पूंजी पत्तियों की सरकार चल रही है। राहुल गांधी ने बताया कि देश का मीडिया भी आज उनकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंचता। यही नहीं मीडिया पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि मैं जो बोल रहा हूं यह बात भी मीडिया लोगों को नहीं बताया , क्योंकि मीडिया वही पब्लिश करेगा या दिखाएगा जो अडानी चाहता है। अब राहुल गाँधी को यह कोन समझाए की हर एक मीडिया बिकाऊ नहीं होता और ना ही सारा मीडिया अडानी के अधीन है। राहुल के भाषण से एक बात तो बड़ी साफ हो गई कि उन्हें अडानी फोबिया हो गया है। हैरत की बात तो यह है कि राहुल गांधी के इस 29 मिनट के भाषण में कोई भी ठोस विकास का एजेंडा लोगों के समक्ष नहीं रख पाए , जिससे जनता का ध्यान आकर्षित किया जा सके। केवल मात्र अडानी और मीडिया पर ही राहुल गांधी के भाषण का फोकस रहा। इस दौरान पंडाल में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्क जो कांग्रेस का का केडर भी माना जाता है वह भी दबे स्वर में यह कहने से नहीं चुका कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है। जनसभा समाप्त होने के बाद जब मीडिया ने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अदानी और मीडिया को लेकर दिए गए भाषण पर पूछा तो कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राहुल गांधी का विजन स्पष्ट है कि उन्हें केवल मात्र मीडिया और अडानी ही नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह रही कि राहुल गांधी की जनसभा में मीडिया के साथ लोकल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बहुत ही भद्दा मजाक किया गया जिन्हें बैठने के लिए कुर्सियां तक प्रदान नहीं की गई जिस कारण उन्हें भूमिगत पर बैठ कर अपना कर्त्तव्य निभाना पड़ा। दुख की बात यह है कि पूरे फंगशन में मीडिया को पानी तक नहीं पूछा गया जबकि कांग्रेस के सेवक अन्य सभी लोगों को पानी दिया जा रहा था। ऐसा भद्दा मजाक पत्रकारों को किसी राजनैतिक कार्यक्रम में पहली बार देखने को मिला है।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28