नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के खंभानगर में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े है। विभाग की टीम ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली कि गिरिनगर की तरफ ट्रैक्टर में अवैध रूप से लकड़ी लाई जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद विभाग की टीम ने गिरिनगर के खंभानगर में नाकाबंदी की। इस दौरान टीम ने सामने से आ रहे 2 ट्रैक्टरों को जांच के लिए रुकवाया।
दोनों ट्रैक्टर लकड़ी से भरे हुए थे। वन विभाग की टीम ने जब ट्रैक्टर चालकों से लकड़ी से संबंधित कागजात मांगे तो दोनों ट्रैक्टरों के चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है।