श्री रेणुका जी (हिमाचल वार्ता न्यूज) : सेनधार क्षेत्र के महीपुर गांव के निकट एक दर्दनाक हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेणुका पुलिस मौके पर पहुंची जहां शवो को कब्जे में लेकर उन्हें ददाहू लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। रेणुका थाना की प्रभारी प्रियंका चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 20 वर्ष के हसन व 18 वर्षीय फारूक की मौत हो गई। यह हादसा उसे समय हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक बाइक से जा रहे थे की तभी अचानक आगे से एक टिप्पर आया जिससे यह हादसा हो गया। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे जो नहर सवार पंचायत के अंजी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। उधर टिप्पर चालक ने बताया कि वह ट्रक को पार्क कर चाय पीने के लिए गया था तभी टिप्पर किसी कारण अपने आप चल पड़ा जिससे यह हादसा हो गया।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11