नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- सिरमौर जिला मुख्यालय से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां निर्माणाधीन भवन के कार्य के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना डॉ वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज के समीप की है जहां निर्माणाधीन भवन का कार्य कर रहे मजदूर के सिर पर ईंट गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक की पहचान सलेंद्र उर्फ भगत (34) पुत्र चेतराम निवासी गांव डाकरा, पोस्ट ओफिस बर्मापापड़ी के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है।