नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार के चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस की हार को शर्मनाक करार दिया है । उन्होंने कहा कि रेणुका और शिलाई की जनता ने उद्योग मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष सहित प्रदेश की सुकखू सरकार को नकार दिया है। जिला भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि शिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार को हार का मुह देखना पड़ा l उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल के आहकार्यकाल के दौरान सुख सरकार ने विकास के नाम पर इन क्षेत्रों में कुछ भी नहीं किया । मेलाराम शर्मा ने कहा कि सुकखू सरकार प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें हारने के बाद जनता का विश्वास खो चुकी है और उन्हें अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। जिला भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस बार कांग्रेसी नेताओं के झूठ महिलाओं और युवाओं को ठगने में नाकाम रहे, इसलिए चुनाव हार गए।
उन्होंने कहा की उद्योग मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष रेणुका और शिलाई चुनाव क्षेत्रों में पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान सरकार की कोई एक उपलब्धि नहीं बता सकते क्योंकि उनकी सरकार ने डेढ़ वर्ष के दौरान कोई काम किया ही नहीं और इसीलिए क्षेत्र की जनता ने उन्हें हरा दिया। मेलाराम शर्मा ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान को हाटीयों को चुनौती देना भी महंगा पड़ा। उन्होंने हर्षवर्धन चौहान और विनय कुमार को चुनौती दी कि भविष्य में हाटीयों के साथ पंगा लेना बंद करें वरना अगले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।