नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर पहली बार प्रदेश को भी मेजबानी करने का मौका मिला है। वॉटर स्पोर्ट्स क्लब रुखड़ी के द्वारा वेक बोर्ड वॉटर्स स्कीइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 30 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें जूनियर वर्ग से मंसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल कक्षा 10वीं सी छात्र जयवीर सिंह चौहान, पंजाब के हरजोत सिंह, जम्मू व कश्मीर के फैजान, कश्मीर से आफरीन भट्ट, चंडीगढ़ की महक चोपड़ा तथा पंजाब के राजवीर सिंह हिस्सा ले रहे हैं।
वहीं वरिष्ठ वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे अरविंद, प्रवीण, पंजाब के जगजीवन, हिमाचल प्रदेश के दिनेश, गुजरात से ठाकरे विलास, चंडीगढ़ से राहुल रैना, जम्मू से गुलजार अहमद, कश्मीर के शौकत खालिद अहमद तथा हिमाचल प्रदेश के राकेश हिस्सा ले रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि इन सभी ने पहले ही दिन फाइनल क्वालीफाई कर लिया था।
उधर, जूनियर वर्ग में नाहन से ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक के पोते जयवीर चौहान जोकि मंसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बड़ी बात तो यह है कि आईओसी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबंध वाले वेकबोर्ड व वॉटर्स स्की फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप ने झीलों पर आधारित एडवेंचर टूरिज्म को प्रवेश भी दे दिया है।
होटल जय क्लार्क एग्जॉटिका में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 30 खिलाड़ियों में पुलिस और सेना के जवान भी शामिल हैं। जिनमें महिला और पुरुष वर्ग भी शामिल है। प्रतियोगिता का समापन 10 जून को होटल जय क्लार्क्स एग्जॉटिका की झील में ही होगा। आयोजित चैंपियनशिप में वेक बोर्ड वॉटर स्कीइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राहुल रैना, दिनेश सहित देश की जानी-मानी वॉटर स्पोर्ट्स हस्तियों ने हिस्सा लिया4 से 7 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली हांगकांग वेक फेस्ट चीन के शिजियांगजुआंग में 21 से 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली एशिया वेकफेस्ट में भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बड़ी बात तो यह है कि इन सभी का सिलेक्शन एशियन गेम के लिए हिमाचल प्रदेश के रुखड़ी से ही हो रहा है।वेक बोर्ड व वाटर स्कीइंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्थान बना चुके जयवीर चौहान 11 अगस्त 2024 को मलेशिया में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एशिया वेक फेस्ट में हिस्सा लेंगे।बोर्ड की माने तो फिलहाल यह गेम गोवा बीच पर ही आयोजित की जाती हैं, जहां करीब हर वर्ष 100 करोड़ से भी अधिक का राजस्व मिलता है। इस एडवेंचर्स गेम की शुरुआत प्रदेश में रुखड़ी वाटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष नितिन चौहान उर्फ टिंकू के द्वारा की गई है।