नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- शुक्रवार कों सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बड़ी कार्यवाही कों अंजाम दिया है.जहाँ पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में सीबीआई की दबीश ने हड़कंप मचा दिया।
बता दे कि देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में फलों के पौधों की खरीद में अनियमितताओं और अवैधताओं के आरोपों से संबंधित मामले में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
फिलहाल जांच एजैंसी ने दबिश के दौरान कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. सूचना के अनुसार हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेष, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर, उत्तर प्रदेश के अंबेदकर नगर, बागपत, नोएडा और लखनऊ और जम्मू-कश्मीर में कुलगाम व पुलवामा सहित 24 स्थानों पर ये कार्रवाई की गई।
इस दौरान 13.5 लाख की नकदी और और 7-7 लाख की 5 एफडी (35 लाख) से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मंच गया है। जांच जारी है।