नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- वन मंडल नाहन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र जमटा में विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरी पिकअप बरामद करने में सफलता हासिल की है। विभाग की टीम ने सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
विभाग ने लकड़ी से भरी पिकअप को कब्जे में लेकर तीन आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में विभाग ने पुलिस थाना नाहन को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब ढाई बजे बर्मन बीट की टीम गश्त पर तैनात थी।
इसी बीच जमटा-महीपुर सड़क पर खरक गांव के समीप एक पिकअप जीप (HP 71A-2954) को जांच के लिए रोका। छानबीन में दौरान जीप से चीड, खिरिक व चिंबुल प्रजाति के वृक्षों की लकडी बरामद हुई। इस बारे जब टीम ने चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर सका।
गाड़ी में चालक असलम निवासी चलोग व्यास, काथली भरण (राजगढ़) के साथ संजीव कुमार मैथिली, सैर तेंदुला (नौहराधार) मौजूद था। बताया जा रहा है कि अकबर नाम का शख्स मौके से फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जमटा कार्यालय पहुंचाया।
वन परिक्षेत्राधिकारी प्रेम कंवर ने बताया कि इस मामले में विभाग की कार्रवाई जारी है। लकड़ी को कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभाग ने पुलिस थाना नाहन को लिखा है।