नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा साहिब 42डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ हीट वेव की चपेट में आ गए हैं। हीट वेव के चलते जिला मुख्यालय नाहन का तापमान भी दोपहर के बाद 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा, तो वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर की ओर से हीट वेव के बचाव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
इससे शरीर का तापमान भले ही कुछ देर के लिए राहत देता हो, लेकिन इसकी तासीर काफी गर्म रहती है, जो थोड़े वक्त बाद ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। डा. अजय पाठक ने कहा कि हीट वेव के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी, ओआरएस घोल का ही इस्तेमाल लाभप्रद रहता है। उन्होंने पेय पदार्थों के साथ साथ खाने की वस्तुओं को लेकर भी लोगों से अपील की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें। आवश्यकता पड़ने पर यदि बाहर जाना ही पड़े तो सिर ढककर निकलें। उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान कॉफी, कोल्ड ड्रिंक यहां तक कि बियर पीने से भी परहेज करें।
उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि खाना घर का बना ही खायें। होटल और रेस्तरां में डीप फ्रीज में लगा खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। डा. पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में फिलहाल हीट वेव से प्रभावित कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है, लेकिन खुद को सुरक्षित रखकर इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।
वहीं पर्यावरण प्रेमी और गोरक्षक प्रताप सिंह रावत ने कहा कि भारी गर्मी के चलते पशु-पक्षी ज्यादा बेहाल हैं। जंगलों में निरंतर आग लगने का सिलसिला जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों के बाहर और छतों पर इस समय पशु और पक्षियों के लिए पीने का पानी जरूर किसी पात्र में जरूर रखें।